शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’: क्या ‘शैतान’ के हमले से अधूरे रह जाएंगे सपने

वैलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज हुई शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने दर्शकों और समीक्षकों से मिले-जुले प्रतिसाद के बावजूद अपने पहले दिन शानदार कमाई की। अब, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 27 दिनों का सफर पूरा कर लिया है, और इसकी कुल कमाई अब तक 81.34 करोड़ रुपये हो गई है।

तेरी-बातों-में-ऐसा-उलझा-जिया
तेरी-बातों-में-ऐसा-उलझा-जिया

हलाकि यह फिलम लोगो को काफी ओअसंद आई थी और लोगो ने अच्छा प्यार भी दिया था, और यह फिलम जैसे कर के सिनेमा घरो में चल रही थी तभी अजय देवगन की सैतान आके इस फिलम पर पर्दा दाल दिया या कहे तो box office पर रोक लगा दी जिसके कारड यह फिलम ऐसा लग रहा है की अब box office पर ठप्प हो जाएगी

बात करे सैतान फिलम की तो यह रीमेक फिलम होने के बाद भी लोगो के विच में काफी ज्यादा हाइप है, और लोगो द्वारा इसके ट्रेलर और टीज़र को काफी पसंद किया गया था और यह फिलम भी अपने नजदीकी सिनेमा घरो में बड़े पर्दों पर आ चुकी है तो देखना यह होगा इसको कैसा रेस्पोंसे मिलता है लोगो के द्वारा क्या लोग इससे ऐसे ही पसंद करते है

इस फिल्म में शाहिद और कृति की जोड़ी को पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर देखा गया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाई। अमित जोशी और आराधना साह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उम्मीद के मुताबिक लंबी दौड़ में यह उतनी सफलता हासिल नहीं कर पाई।

27वें दिन, फिल्म ने मात्र 49 लाख रुपये की कमाई की, जिससे यह संकेत मिलता है कि फिल्म का 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश करना अब मुश्किल है। खासकर जब अजय देवगन और आर माधवन की नई फिल्म ‘शैतान’ भी रिलीज होने वाली है, जिससे ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ की कमाई पर और असर पड़ सकता है। दर्शकों का ध्यान अब नई रिलीज पर जा सकता है, जिससे शाहिद-कृति की फिल्म के लिए आगे की राह और भी कठिन हो सकती है

Leave a Reply

Scroll to Top