S jayshankar: जयशंकर ने दुनिया को दिया कड़वा बयान भारत की जमीन पर हुआ था कब्जा तो चुप थी पूरी दुनिया अब पश्चिमी देशों को दिखाना है आईना

S jayshankar :

रूस और यूक्रेन झुकी युद्ध काफी समय से जारी है यूक्रेन युद्ध पर भारत की ओर से सभी पश्चिमी मीडिया यह चाहती थी कि भारत रूस की बुराई करें या कहे तो आलोचना करें इन इसके बाद से भारत ने एक बार भी रूस की आलोचना नहीं की इसके बाद जापानी मीडिया कई तरीके सवाल करने लगी जो 8 मार्च को जापानी मीडिया ने जब एस जयशंकर से सवाल किया तो ऐसे शंकर ने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया कि जब भारत की जमीन पर कब्जा हुआ था सारी दुनिया चुप थी या कहे सारी दुनिया एक तरफ से चुप्पी साधी हुई थी

S jayshankar
S jayshankar

रूस और यूक्रेन:

रूस और यूक्रेन काफी समय से चला रहा है युद्ध 8 मार्च को पश्चिमी मीडिया या कैसे जापानी मीडिया द्वारा जयशंकर से सवाल पूछा गया कि आप रस की आलोचना क्यों नहीं कर रहे हैं या कहे तो आप रुष की बुराई क्यों नहीं कर रहे हैं

जिसके बाद से ऐसे जयशंकर ने जवाब दिया कि जब भारत के जमीन पर कब्जा हुआ था उसके बाद से किसी भी देश ने कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दिया था यह कहे तो कोई भी देश इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए राजी नहीं था या किसी प्रकार से किस दुनिया के किसी भी देश का कोई रिएक्शन नहीं दिखता जबकि भारत की भूमि के हिस्से पर कब्जा हो गया था

रिपोर्ट:

रिपोर्ट के मुताबिक जयशंकर जो की इंडिया के विदेश मंत्री हैं वह आजकल जापान के दौरे पर है जो कि उनके मीडिया के द्वारा कई अलग-अलग प्रकार से सवाल किया गया लेकिन सभी सवालों को काफी करारा जवाब देते हुए जयशंकर दिखे

एस जयशंकर अन्य सवालों के भी जवाब दिए: उनके अन्य सवालों के भी जवाब देते हुए यह जयशंकर ने यह कहा कि हम पूरी दुनिया में सभी देशों में अधिक बेहतर माने जाते हैं क्योंकि हमने आजादी के बाद से ही आक्रामकता का अनुभव किया है और भारत ने अपने सीमाओं को बदलने का भी अनुभव प्राप्त किया है इतना ही नहीं आज के समय में भी भारत में कुछ ऐसे हिस्से हैं जिनके अन्य देशों का कब्जा है

मीडिया द्वारा यह भी सवाल पूछा गया था कि लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं तो उसे पर उन्होंने काफी करारा जवाब देते हुए यह कहा कि इस सवाल का जवाब दिया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं वह मैं नहीं मेरी पार्टी फैसला करेगी मैं पार्टी के नेतृत्व में फैसला लिया जाएगा हालांकि अभी मैं पिछले राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुआ हूं और संसद के अंदर जो मेरी सदस्य रहता है वह पूर्ण तरीके से निश्चित है

Leave a Reply

Scroll to Top